थाना ऊन
*खरगोन पुलिस ने महुआ लहान संग्रहण के ठिकानों पर दी दबिश*
• *थाना ऊन पर की गई कार्यवाही, नदी किनारे संग्रहीत किया गया था डिब्बो में महुआ लहान*
• *पुलिस ने 500 लीटर महुआ लहान कीमती लगभग 50,000/- रुपये का किया नष्ट*
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना ऊन पर पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा मे महुआ लहान नष्ट कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 21.07.2025 को थाना ऊन पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, ग्राम तिडक्यावाडी नाले के पास खेत में महुआ लहान संग्रहण किया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ऊन निरीक्षक अमरसिंह बिलवार के नेतृत्त्व में पुलिस टीम को सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया ।
जहां पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम तिडक्यावाडी नाले के पास खेत में सर्चिंग की गयी जहाँ पुलिस टीम को करीब 500 लीटर महुआ लहान कीमती लगभग 50,000/- रुपये का डिब्बो मे भरा हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया है ।
उक्त की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊन निरीक्षक अमरसिंह बिलवार के नेतृत्त्व में सउनि प्रमोद वर्मा, आर.1032 लोकेश मुजाल्दे, आर. 585 राजेश सुल्या का विशेष योगदान रहा ।