Breaking News in Primes

चुरहट विधायक अजय सिंह ने लिया संज्ञान, चालू हुआ बदहाल रोड का सुधार कार्य।

कार्य चालू होते ही गर्माया चर्चा का बाजार,इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने वीडियो वायरल कर जताई खुशी।

0 114

चुरहट विधायक अजय सिंह ने लिया संज्ञान, चालू हुआ बदहाल रोड का सुधार कार्य।

 

कार्य चालू होते ही गर्माया चर्चा का बाजार,इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने वीडियो वायरल कर जताई खुशी।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला सीधी जिले के खड्डी खुर्द पहुंच मार्ग जिसके लिए इन्फ्लुएंसर खड्डी खुर्द निवासी लीला साहू के द्वारा 1 वर्ष पूर्व से संघर्ष छेड़ा गया था। अभी हाल ही में सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा, एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के अजीबो गरीब बयान आने से जनप्रतिनिधियों की कई न्यूज़ चैनल एवं न्यूज़ पेपर में काफी कुछ खींची हुई थी। बारिश में रोड की हालात काफी खराब थी यहां तक की पैदल चलना मुश्किल हो गया था। जिसको लेकर सासद द्वारा 1 वर्ष पूर्ण किए गए वादे को स्मरण करते हुए यूट्यूब इनफ्लुएंसर लीला साहू द्वारा वीडियो वायरल कर हालात को दिखाने का प्रयास किया गया जिसका समाधान ना करते हुए जिम्मेदारों द्वारा अनाप-शनाप के बयान बाजी की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों की न्यूज़ चैनलों एवं न्यूज़पेपर में खबर प्रकाशन कर खिंचाई जारी की गई। भले चाहे अन्य जिम्मेदार चुप्पी साध लिए हो पर क्षेत्रीय विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल भैया रोड की दुर्दशा और लोगों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जन अधिकार आंदोलन आयोजित कर जिम्मेदारों को चेताया था कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करें अन्यथा हम सुखचैन से बैठने नहीं देंगे। उनके इस आंदोलन के ठीक ही आज चौथे दिन विधानसभा क्षेत्र चुरहट के अंतर्गत आने वाले गांव खड़ी खुर्द की रोड का जो काफी समस्या ग्रस्त थी मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर यूट्यूबर लीला साहू ने वीडियो वायरल कर खुशी जाहिर करते हुए चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा सीधी सांसद से मांग की है कि हमारे इस रोड को डामरीकरण किया जाए जब तक डामरीकरण नहीं किया जाता तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे चाहे कोई हमें कुछ भी कहता रहे।

 

*मरम्मत कार्य को लेकर लेकर गर्माया चर्चा का बाजार*

 

क्षेत्रीय विधायक द्वारा अभी तक तो अपने तरफ से ऐसा कोई बयान व लेख नहीं किया गया है की मेरे द्वारा रोड का मरम्मत कार्य जारी किया गया है लेकिन न्यूज़ या टीवी चैनलों में लीला साहू द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि रोड का मरम्मत कार्य चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं साथ ही सांसद सीधी से डामरीकरण रोड बनवाए जाने की मांग की है। चल रहे न्यूज़ चैनलों में निजी निवेश से अजय सिंह राहुल भैया द्वारा रोड का मरम्मत कार्य किया जाना बताया जा रहा है। लेकिन क्षेत्र में इस मरम्मत कार्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि चुरहट एवं धोनी विधानसभा क्षेत्र के रामपुर नैकिन तथा मझौली ब्लाक की ग्राम पंचायतों के एरिया में मनरेगा मद की करोड़ों की राशि इस रोड को बनाने में खर्च की गई है जो राशि निजी प्रभावशाली व्यक्ति के हवाले कर दी गई थी भले ही चाहे पंचायत द्वारा कमीशन के रूप में भारी भरकम राशि समेट ली गई हो। वहीं निजी पंचायती ठेकेदार द्वारा नाम चार का काम कर राशि हजम कर ली गई थी उन्हीं के द्वारा इस रोड का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों की ही चर्चाओं को माने तो चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को जन अधिकार आंदोलन के दौरान सख्त हिदायत दी गई है कि लोगों की समस्या का तत्काल निंदान किया जाए जिसको लेकर प्रशासन द्वारा रोड का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया है।जिसकी पुष्टि अपना वेब पोर्टल व समाचार पत्र नहीं करता यह लोगों की बीच जारी चर्चाओं के आधार पर लेख किया गया। अगले अंक में ग्राउंड रिपोर्टिंग कर वास्तविकता के आधार पर खबर प्रकाशन कर अवगत कराया जाएगा।

हालांकि चाहे जिसके द्वारा रोड का मरम्मत कार्य कराया जा रहा हो पर इस रोड के मरम्मत कार्य प्रारंभ हो जाने से वर्षों से संघर्ष कर रही लीला साहू के साथ क्षेत्र वीडियो में खुशी – सुकून देखा जा रहा है साथ ही हड़बड़ाहट से राहत पा फंसे लोग सुकून की सांस ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!