भवानी मंडी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनंद काला के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भवानी मंडी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनंद काला के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवादाता ओम सोनी
ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के द्वारा उपखंड अधिकारी सुश्री श्रद्धा गोमे को उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया।
जिसमे बताया कि विगत 3 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा प्रतिभावान छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार योजना ( बजट घोषणा 55 ) की शुरुआत की गई थी जिसमें छात्रों को रु 50000/~ की प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। इस योजना में झालावाड़ जिले के करीब 10 छात्राओ का इस योजना के अंतर्गत चयन हुआ था लेकिन आज 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस योजना की राशि 50000 किसी भी छात्रा को आज दिन तक नहीं मिल सकी है यह राशि अगर छात्राओं को प्राप्त होती है तो उन्हें अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने में काफी हद तक मददगार सिद्ध होती लेकिन वर्तमान सरकार की अनदेखी के कारण यह सभी 19 छात्राएं इस योजना से आज तक वंचित रह रही है इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रा काली बाई भील स्कूटी योजना में 3 वर्ष पूर्व चयनित हुए छात्र छात्राओं को भी झालावाड़ जिले में उनकी स्कूटी वंचित रहना पड़ा है तथा इस योजना का लाभ भी छात्र छात्राओं को आज तक नही मिला है। हम यह मांग करते हैं कि सभी छात्र छात्राओं को सरकार उनके अधिकारों सेववंचित न करें और उन्हें जल्द से जल्द स्कूटी और इस योजना के अंतर्गत रु 50000 की राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार पालिका उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आनंद काला, नगर अध्यक्ष विनय आस्तोलिया, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस करुणा देवी, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर विकास पांडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप सालेचा, अविनाश परमार गणेश सालेचा, प्रबल जैन, हसीब चौधरी, सौभाग लोर, नगर अध्यक्ष एन एस यू आई अजमल खान, ब्लॉक मीडिया प्रभारी अक्षय जैन, रानी शर्मा, शालिक खान, शहनाज बानो आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*फोटो :~ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता*