इको क्लब के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान के तहत रपति किए गए पौधे
जुन्नारदेव —- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में प्राचार्य डॉक्टर एके टांडेकर के मार्गदर्शन में पर्यावरण प्रभारी प्रो आर के चंदेल के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए इको क्लब का गठन किया गया। इको मित्र एप में रजिस्ट्रेशन कर वृक्षारोपण से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई और महाविद्यालय परिसर में बॉटनी डिपार्मेंट के पास आम, जाम, नीम, जामुन, कनेर, पीपल, बरगद, अशोक आदि पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम में डॉ संगीता वाशिंगटन, डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ राहुल भारती, प्रो मोहम्मद आबिद, डॉ कविता मुकाती उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं रासेयो कि स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।