नशा मुक्ति जन जागृति अभियान का आयोजन किया गया
भीमपुर जाहिद खान 7587650445
भीमपुर::शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में दिनांक 21/07/ 2025 को प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय म.प्र .नारकोटिक्स शाखा के अनुसार नशा मुक्ति जन जागृति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर निबंध , रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डा निलेश धुर्वे के द्वारा किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. डी यदुवंशी द्वारा नशा मुक्ति पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक श्री लेखराम दरसिमा , डॉ रामचंद्र गुजरे, डॉ शोभा बघेल, डॉ रजनी मर्सकोले , सुश्री निहारिका गोहर कार्यालय स्टाफ श्री गोविंद गुजरे श्री अंकित चौरे श्री पंकज सोनी श्री सुनील मोगरे श्री कृष्णा सोनी , अंकित कहार ,दीपक उईके ,सतीश सोनपुरे एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री जी एल प्रजापति रसायन शास्त्र के द्वारा किया गया।