News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने आज सावित्री बाई फुले राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय,कोईलहा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, कोईलहा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका रितु कुमारी सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए। विद्यालय में पंजीकृत 411छात्राओं में 375 छात्राएं उपस्थिति थी।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कक्षा-11 एवं कक्षा-12 में शिक्षक बन अंग्रेजी की क्लास लिया तथा छात्राओं को नीट व जे0ई0 की तैयारी के लिए टिप्स देते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अन्य कक्षाओं में भी छात्राओं से संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित आवास भवनों का भी निरीक्षण किया।