हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
एसपी ने नवनिर्मित चौकी में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कौशाम्बी…थाना मंझनपुर अंतर्गत चौकी कादीपुर पूर्व से संचालित है, जिसमें ड्यूटी हेतु अलग से पुलिस कर्मी भी कर्तव्य रत हैं। परन्तु चौकी का भवन न होने के कारण थाना मंझनपुर परिसर से चौकी संचालित की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के प्रयास एवं आमजनमानस के सहयोग से ग्राम कादीपुर में चौकी हेतु नए भवन का निर्माण कराया गया, जिसमें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई कराते हुए सोमवार 14 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के कर कमलों से चौकी के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं शिलापट अनावरण करते हुए उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात चौकी परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा भी पौधे लगाए गए। ग्राम कादीपुर में चौकी का भवन निर्मित होने से चौकी पर लगातार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी होने के कारण चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शान्ति व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।उद्घाटन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन जनेश्वर प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर संजय कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी विश्वनाथ पाल व अन्य पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त आमजनमानस के संभ्रांति लोग एवं मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे।