Breaking News in Primes

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते : सीईओ श्री जैन

सीईओ श्री जैन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए देखिए पूरी खबर 

0 29

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते : सीईओ श्री जैन

 

सीईओ श्री जैन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए देखिए पूरी खबर

 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, समसामयिक मुद्दों की गहन समीक्षा की। सीईओ श्री जैन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं में निर्धारित समयावधि में प्रगति सुनिश्चित करें और शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीईओ श्री जैन ने कहा कि जिले में यूरिया की आपूर्ति एवं वितरण को लेकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसको लेकर किसी भी प्रकार का चक्का जाम, प्रदर्शन अथवा जन-अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग करें एवं संभावित परिस्थितियों की समीक्षा करें। ब्लॉक कृषि अधिकारी संबंधित एसडीएम को प्रतिदिन रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें, जिससे प्रशासन को वस्तुस्थिति की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की शिकायत या अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

सभी अधिकारी फील्ड वर्क पर जाए, जनता से करें संवाद

—-

सीईओ श्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों के निराकरण पर भी सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी फील्ड वर्क पर जाए और जनता से संवाद कर शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। कोई भी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते। उन्होंने जल संसाधन, उद्यानिकी विभाग, पीडब्ल्यूडी, श्रम, राजस्व, ट्राइबल, वन विभाग, पीएचई विभाग के शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीईओ श्री जैन ने समग्र ईकेवाईसी की विस्तार से समीक्षा करते हुए प्रत्येक निकाय और जनपद को लक्ष्य के विरुद्ध ई केवाईसी कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में देहदान, अंगदान करने वालों की जानकारी एकत्रित किए जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान सीईओ श्री जैन ने जिले में हर घर नल से जल में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों एवं डीडीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यरत रेगुलर एवं नॉन रेगुलर कर्मचारियों की समग्र आईडी से लिंकिंग सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!