News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशांबी मे सावन माह के पवित्र अवसर पर कांवड़ यात्रा का पहला जत्था शनिवार को मंझनपुर मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर से रवाना हुआ। भक्तों में भारी उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला। यात्रा से पूर्व कांवड़ियों ने दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ से सुख-शांति की कामना की। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद दिखा। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पुलिस, प्रशासन, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चिकित्सा शिविर तथा जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मंझनपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले के विभिन्न मार्गों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। भक्तों ने जयकारों के साथ नीलकंठ महादेव का आशीर्वाद लेकर यात्रा आरंभ की।