Breaking News in Primes

आबकारी आरक्षक के साथ दबिश देने गए थे ठेकेदार के लोग हुई धुनाई तीन लोग पहुंचे अस्पताल

0 9

*अवैध शराब की धरपकड़ के मामले में हुई मारपीट*

 

लोकेशन धामनोद

 

 

*आबकारी आरक्षक के साथ दबिश देने गए थे ठेकेदार के लोग हुई धुनाई तीन लोग पहुंचे अस्पताल*

*आबकारी विभाग ने झाड़ा पल्ला, कहा हमारा कोई कर्मचारी नहीं गया था साथ में*

*भारुडपूरा के पिपलाज की घटना*

 

*धामनोद ।* धार जिले की धरमपुरी तहसील के धामनोद के शराब ठेकेदार अपने कुछ गुन्डों के साथ भारुडपुरा के ग्राम पिपलाज पहुंचे । जहां एक मकान में अवैध शराब रखी होने की जानकारी मिली थी । वहां पहुंचकर एक व्यक्ति को आबकारी आरक्षक बताकर जबरन मकान का तला तोड़ने की कोशिश करने लगे । जिसे देखकर मकान मालिक एवं उसके सहयोगियों और शराब ठेकेदार के आदमियों के बीच जमकर मारपीट हुई । घटना में ठेकेदार के तीन लोग घायल हुए हैं । जिन्हें उपचार के लिए नगर के शासकीय अस्पताल लाया गया ।

इधर आबकारी विभाग घटना के दौरान विभाग के किसी भी कर्मचारी के साथ नहीं होने बात कह रहा है ।

आपको बता दें कि धामनोद शराब ठेकेदार दुकान से ही पूरे क्षेत्र में गांव गांव ढाबे ढाबे शराब मुहैया करा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार के अन्य पालतू गुंडे ही नकली आबकारी अधिकारी बताकर लोगों के यहां अवैध शराब की धरपकड करने पहुंच रहे हैं । इन दिनों पूरे क्षेत्र में पहले तो शराब परोसते हैं फिर बगैर नम्बर की बोलेरो गाड़ी से 6 से 7 लोग सवार होकर गांव गांव ढाबे ढाबे जा कर शराब चेक करते हैं ।

इसी तर्ज पर शुक्रवार को दोपहर में ग्राम पिपलाज में किसी आदिवासी के यहां दबिश देने गये जहां धामनोद ठेकेदार के मैनेजर व तीन अन्य लोगों ने जोर जबरदस्ती से घर ताला तोड घर के अन्दर घुस कर शराब तलास ने गये थे । परन्तु ग्रामीण और मकान मालिक के द्वारा शराब ठेकेदार के गुंडो के साथ में जोरदार मारपीट हुई । धामनोद ठेकेदार के मैनेजर जसवंत सिंह ने बताया कि हमारे साथ आबकारी विभाग के आरक्षक पुरुषोत्तम भी थे उनके साथ भी मारपीट हुई ।

*आबकारी विभाग झाड़ रहा पल्ला –*

मामले में जब मीडिया द्वारा धरमपुरी आबकारी उप.निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की ग्राम पिपलाज में किसी के घर में आवे शराब भरी हुई है हम लोग पहुंचे नहीं उसके पहले ही उनके साथ मारपीट हो चुकी थी । आबकारी विभाग का कोई कर्मचारी उन लोगों के साथ नहीं था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!