Breaking News in Primes

मोहनिया बांध में पहली बार ओवरफ्लो , जलभराव से निकाला जा रहा पानी

0 7

मोहनिया बांध में पहली बार ओवरफ्लो ,
जलभराव से निकाला जा रहा पानी

बेग़मगंज ,
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

कोहनियां – मोहनिया
लघु सिंचाई योजना बांध का कार्य इस वर्ष पूर्ण हो गया लेकिन नहरों का काम निर्माधाधीन है जो अप्रैल 2026 तक पूरा होगा।
बांध की लागत 6 करोड़ है और भूमि अर्जित लागत सहित 14 करोड़ है। इससे ग्राम कोहनियां , मूड़ला चावल , ढिमरोली की 425 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
अत्यधिक वर्षा होने से बांध में ज्यादा जलभराव हो गया तो ओवरफ्लो होने पर जलसंसाधन विभाग के सब-इंजीनियर एचएस कोली ने हेल्परों की मदद से ओवर पानी की निकासी सलूस गेट के माध्यम से नहर से कराई गई।

सब-इंजीनियर कोली ने बताया कि पहली बार क्षमता के अनुरूप जलभराव किए जाने ओर अति वर्षा होने के कारण निर्धारित प्रक्रिया के तहत जल भराव को मेंटेन करने के लिए अतिरिक्त पानी की निकासी सलूस गेट से नहर के माध्यम से एस्केप कट द्वारा नाले में भेजा जा रहा है ताकि जलभराव की जो निर्धारित सीमा है , उसका ट्रायल हो सके।
किसानों ने मौके पर आकर देखा नहीं ओर उन्हें निर्माधाधीन डेम की पिचिंग ( पार ) टूटने का भ्रम हो गया जबकि ओवरफ्लो होने से जलसंसाधन विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

आज जलसंसाधन विभाग के एसडीओ अरविंद यादव ने स्थल निरीक्षण किए जाने के बाद बताया कि बांध की पार नहीं टूटी है बल्कि विभाग के द्वारा ही अतिरिक्त जलभराव होने से सलूस गेट से पाइप के द्वारा नहर से जल निकासी की जा रही है। किसानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। अफवाहों पर ध्यान ना दें ।
अभी बांध का काम अधूरा है। काम पूरा होने के बाद भी ठेकेदार की दो वर्ष की गारंटी रहती है।

फोटो – मोहनिया बांध में ओवरफ्लो के बाद जल निकासी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!