भारत पैट्रोलियम बीना पाइपलाइन द्वारा बीना तहसील के ग्राम बिहरना हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया
संवाददाता साहिल अली
लोकेश बीना
भारत पैट्रोलियम बीना पाइपलाइन द्वारा बीना तहसील के ग्राम बिहरना हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें बच्चों से स्वच्छता से संबंधित ड्राइंग बनवाई और स्कूल के लिए डस्टबिन गिफ्ट दिए एवं दीवाल पर पेंटिंग की गई। इसमें पाइपलाइन अधिकारी आरओयू ऑफिसर मनीष भूआर्य और सुपरवाइजर राहुल ठाकुर मौजूद रहे, बीना स्थित ग्राम बिहरना हाई स्कूल में साफ़ करने का प्रण लिया एवं स्वच्छता का संदेश पहुचाने के लिए “हर कदम स्वच्छता की ओर “ का चित्र के माध्यम से संदेश दिया और समाज को प्रेरित किया । ज । ये सराहनीय कार्य सिर्फ़ स्वच्छता ही नहीं परंतु समाज में मानवता में प्रेम का भाव भी बढ़ाएगी
भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन बीना अनुभाग का सदैव लक्ष्य रहा है की प्रत्येक कार्य में स्वच्छता बनी रही और समाज में सही संदेश जाता रहे