भ्रष्टाचार की भेंट चडा प्रधान मंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में बना नव निर्मित अतिरिक्त कक्ष शाला भवन
टपकती छत के नीचे बैठने को मजबूर नौनिहाल
लोकेशन खालवा/खंडवा
रिपोर्टर – किशन नावेर
भ्रष्टाचार की भेंट चडा प्रधान मंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में बना नव निर्मित अतिरिक्त कक्ष शाला भवन
टपकती छत के नीचे बैठने को मजबूर नौनिहाल
भ्रष्टाचार से खतरे में बच्चो का भविष्य
मामला है खंडवा जिले के खालवा तहसील के जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खातेगांव के आदिवासी बाहुल्य ग्राम विक्रमपुर का जहां प्रधान मंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में बना नव निर्मित शाला अतिरिक्त कक्ष जिसकी छत पहली ही बारिश में टपकने लगी, ग्रामीणो ने आरोप लगाए की ठेकेदार ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है। टपकती छत के नीचै बैठकर पढने को मजबूर स्कूली बच्चे ,ग्रामीणो ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव को फोन लगाकर दी। ग्रामीणो का कहना है की इस कार्य की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत ही है। ग्राम पंचायत ने इस कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया है,ग्रामीणो की मांग हे की जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दें,और इस कार्य की जांच कर भ्रष्टाचार चारियो पर उचित कार्रवाई करें।