Breaking News in Primes

ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है नल-जल योजना का लाभ

आज भी कुएं हैंडपंप से पानी भर रहे हैं ग्रामीण

0 172

*झिरनिया। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

*ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है नल-जल योजना का लाभ*

 

*आज भी कुएं हैंडपंप से पानी भर रहे हैं ग्रामीण*

 

खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ग्राम धुपी में लगी नल-जल योजनाएं बंद पड़ी है, जबकि कई योजनाओं से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है

आदिवासी बाहुल्य झिरनिया क्षेत्र में कुछ ग्राम पंचायतें एवं एवं मंज़रे टोले ऐसे हैं जहां पर नल योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण, फालिया तक नलों का पानी पहुंचते के लिए पाइपलाइन बिछाना, कुओं एवं टयुबवेलो का खनन करवाने के बाद भी ग्रामीणो के घरो तक पानी ही पहुंच रहा ऐसे ही कुछ मामले हम प्राईम टिवी न्यूज चैनल , समाचार पत्र द्वारा शासन प्रशासन के सामने कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें से मामले सामने लायेंगे जहां पर क्या वास्तविक स्थिति में ग्रामीणों के घरों तक नलों से पानी पहूंच रहा है या नहीं। भले ही जिला प्रशासन द्वारा पुर्व में

*कुएं हैंडपंप से पानी भरते हुए*

वाह वाही बटोरने के लिए कागजों पर जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण बता दिए हो, लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ग्राम पंचायतों से रुबरु करवायेंगे जहां पर निवास करने वाले ग्रामीण परिवार आज भी हैंडपंप, कुएं, नदी नालों से पानी लाने का मजबूर हैं नल जल योजना के तहत बनाईं गई पानी की टंकियां सुखी पड़ी है, आज तक नलों में पानी नहीं आने के कारण नलों के कंठ सुखकर जगह पर ही जमीनदोज हो गये है

 

*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*

 

इस खबर को पढ़िए

Mausam news::आज मध्य प्रदेश के इन ज़िलों में अति बारिश का अलर्ट…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!