थाना बेड़िया
*सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत किया गया थाना बेड़िया परिसर का आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण*
खरगोन जिले से,
• *NTPC प्लांट, विधायक निधि व जनसहयोग के माध्यम से कराया गया थाना परिसर मे निर्माण, 31,00,000/- रुपये की लागत से हुआ आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण*
• *थाना परिसर मे थाने के पिछले हिस्से में बाउंड्री वॉल, 02 विवेचक कक्ष व थाना प्रभारी कक्ष का किया गया निर्माण*
• *पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाया गया ग्रीन गार्डन, बैडमिंटन कोर्ट व ओपन जिम*
सामुदायिक पुलिसिंग के प्रभावी प्रयोग के अंतर्गत थाना बेड़िया परिसर मे स्थानीय NTPC प्लांट के सहयोग से एवं जनसहयोग तथा विधायक निधि के माध्यम से पुलिस बल के लिए आवश्यक अधोसंरचनाओं का निर्माण कराया गया ।
इस निर्माण कार्य मे थाना परिसर मे थाने के पिछले हिस्से में बाउंड्री वॉल,02 विवेचक कक्ष, थाना प्रभारी कक्ष साथ ही पुलिस कर्मचारियों के लिए ग्रीन गार्डन, बैडमिंटन कोर्ट व ओपन जिम का आज दिनांक 08.07.2025 को माननीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, माननीय विधायक श्री सचिन बिरला, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना की गरिमामय उपस्थिति मे लोकार्पण किया गया ।
इस निर्माण कार्य मे NTPC प्लांट के द्वारा 21,00,000/- रुपये, विधायक निधि से 9,00,000/- एवं जनसहयोग द्वारा 1,00,000/- रुपये की राशि का उपयोग कर आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण किया