कलेक्टर ने दो दम्पति कोअन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि एफडी कार्ड प्रदान किया संवादाता ओम सोनी
झालावाड़ जिला कलेक्टर ने दो दम्पति कोअन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि एफडी कार्ड प्रदान किया संवादाता ओम सोनी
झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा मंगलवार को डॉ. सविताबेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत क्षेत्र के दो दम्पतियों को विवाह प्रोत्साहन राशि 2.5 लाख रुपए की एफडी कार्ड का वितरण किया गया।
जानकारी साझा करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक रामनिवास यादव ने बताया है की धोखड़े के बालाजी के पास निवासी महेन्द्र कुमार सुमन व दिव्यांशी वर्मा तथा शेखर पाटोना व कल्पना राठौर को अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत एफडी कार्ड का वितरण किया गया है। डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजनान्तर्गत उक्त दोनों युगल दम्पति को कुल 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। जिसमें से 2.5 लाख रुपए पूर्व में उनके संयुक्त बैंक खाते में उन्हें प्रदान किएजा चुके थे तथा शेष 2.5 लाख की 8 साल के लिए एफडी का कार्ड आज मंगलवार को उन्हे प्रदान किया गया है।
*फोटो* दम्पत्तियो को एफडी कार्ड प्रदान करते जिला कलेक्टर