News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
बेटियों के भरण पोषण के लिए भटक रही विवाहिता, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
भरवारी/ कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र में चौदह वर्ष पहले ब्याही गई विवाहिता के पति शराब के लती होने के चलते दो वर्ष बाद लापता हो गए, ससुरालियों ने विवाहिता का दूसरा विवाह मध्य प्रदेश में करवा दिया, अब विवाहिता को दो वर्ष पहले दहेज़ की खातिर घर से निकाल दिया अब विवाहिता अपनी दो बेटियों के भरण पोषण के लिए दर दर भटक रही है, पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है l
घटना के अनुसार पीड़ित विवाहिता सुशीला देवी उर्फ सीमा देवी पुत्री स्व० राम प्रसाद निवासिनी ग्राम कोखराज ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि पीड़िता की शादी आज से लगभग 14 बर्ष पूर्व कल्लू पुत्र रामधन के साथ हुई थी, उस समय कल्लू शराब के लती थे व मंदबुद्धी होने के कारण लगभग दो बर्ष बाद कही लापता हो गये थे और कई बर्षों तक पता नही चला। तब पीड़िता की सास व परिवारिक जन ने आपस में बैठकर बातचीत करके तेजसिहं पुत्र प्रीतम सिहं ग्राम जरिया (पठरा) थाना जतारा जनपद टीकमगढ , मध्य प्रदेश के साथ सन 2019 में शादी कर दिया। पीड़िता लगभग पाँच बर्ष तक वही ससुराल में रही,उसके बाद ससुरालीजन जेवर बैंक में जमा पैसा को ट्रैक्टर की किश्त को जमा करने के बहाने से बैंक खाते में जमा पैसा निकलवाकर ले लिये और अब दहेज की मांग करने लगे नही देने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया और अब रखना नही चाहते है। पीड़िता ने बताया कि उसके पहले पति से एक लड़की जिसकी उम्र लग 09 वर्ष व एक लड़की दूसरे पति तेजसिहं से है, जिसकी उम्र लगभग 5 बर्ष अब दोनों लड़कियों के भरण पोषण से कैसे हो l
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है l