Breaking News in Primes

शांति पूर्ण संपन्न हुआ मझौली अधिवक्ता संघ का चुनाव।

0 335

शांति पूर्ण संपन्न हुआ मझौली अधिवक्ता संघ का चुनाव।

महेन्द्र सिंह गौतम अध्यक्ष, तथा श्याम कार्तिक पांडे सचिव पद पर हुए निर्वाचित।

अरविंद सिंह परिहार सीधी

अधिवक्ता संघ मझौली के आज 4 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को हुये वर्ष 2025–26 व 2026–2027के निर्वाचन में कड़े मुकाबले के बीच एडवाकेट महेन्द्र सिंह गौतम को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष द्वारिका बैस, सचिव श्याम कार्तिक पाण्डेय को मतगणना के पश्चात विजयी घोषित किया गया। चुनाव के दौरान कोषाध्यक्ष पद के लिये अखिलेश द्विवेदी, पुस्तकालय अध्यक्ष विपिन अर्पण द्विवेदी एवं सह सचिव पद के लिये दुर्गेश द्विवेदी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
सिविल न्यायालय मझौली के प्रांगण में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ता संघ मझौली के निर्वाचन के लिये मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्त होने के पश्चात मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया। निर्वाचन परिणामों की जानकारी देते हुये निर्वाचन अधिकारी बीरेन्द्र सिंह एवं सह निर्वाचन अधिकारी अशोक सिंह व अंकुर तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता संघ मझौली के निर्वाचन के लिये कुल 154 मतदाता थे। इनमें एक मत नहीं पड़ा। शेष 153 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिये एड.महेन्द्र सिंह गौतम को 73 मत, एड.सुधीन्द्र कुमार शुक्ला को 69 मत, रमेश कुमार शर्मा को 11 मत मिले। अध्यक्ष पद के लिये जीत का अंतर 4 मत रहा। उपाध्यक्ष पद के लिये द्वारिका प्रसाद बैस को 69 मत, कमलेश सिंह को 46 मत, मूलशंकर कचेर को 36 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिये जीत का अंतर 23 मत रहा। सचिव पद के श्याम कार्तिक पाण्डेय 88 मत, श्याम सुन्दर कुशवाहा को 34 मत एवं राजेश द्विवेदी को 31 मत मिले। सचिव पद के लिये जीत का अंतर 54 रहा। वहीं कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं सह सचिव प्रत्याशी पद के लिये निर्विरोध निर्वाचन रहा। नियुक्त निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा विधि संगत एवं पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया जिसके लिए अभ्यार्थियों एवं मतदाता अधिवक्ताओं द्वारा संतुष्टि जाहिर करते हुए बेहतर निर्वाचन संपन्न करने के लिए बधाई दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!