Breaking News: जिला शिक्षा अधिकारी का कारनामा, भ्रष्टाचार की हदें पार
एक बिल्डिंग की पुताई के लिए 1 लाख से ज्यादा का बिल पास
Breaking News: जिला शिक्षा अधिकारी का कारनामा, भ्रष्टाचार की हदें पार
एक बिल्डिंग की पुताई के लिए 1 लाख से ज्यादा का बिल पास
शहडोल । मध्य प्रदेश अजब और गजब है ऐसे ही नहीं कहा जाता है यहां पर आए दिन नए-नए प्रकार के भ्रष्टाचार होते हैं और इन घोटालों पर अधिकारियों की सहमति इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रदेश में घोटाले आम हो चुके हैं लगातार हो रहे घोटालों पर शासन प्रशासन के द्वारा नकेल नहीं कसी जा रही है ।
आपको बता दे की शहडोल जिले में एक गजब का मामला सामने है जहां पर एक शासकीय स्कूल की पुताई के लिए चार लीटर पेंट पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगे हैं जिसमें 4 लीटर पेंट होता है की कुल लागत 106000 से भी अधिक है ।
मध्यप्रदेश में गजब कारनामा
शहडोल ज़िले के एक हाई स्कूल में…
– 4 लीटर के पेंट पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगे।
– 4 लीटर पेंट दिवाल पर पुताई की कुल लागत
₹1,06 लाख आई।
इस बिल को स्कूल शिक्षा विभाग के ज़िला शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृत भी कर दिया।
वैसे भी प्रदेश में नवाचारों कि गंगा तो बह ही रही हैं।