Breaking News in Primes

आम आदमी पार्टी ने सरकार की प्राथमिक विद्यालय मर्ज के विरोध में डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

0 16

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशांबी:  उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति और सरकारी स्कूलों को लेकर कथित उपेक्षा के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने कौशांबी में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष इलियास खान और जिला महासचिव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी कौशांबी जिला कलेक्ट्रेट में सुबह 11:45 बजे एकत्रित हुए और मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए का नारा बुलंद किया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेश में शराब की दुकानों और बार को बढ़ावा दे रही है जबकि दूसरी ओर सरकारी स्कूलों की हालत खराब होती जा रही है आप नेताओं ने कहा कि योगी सरकार की नीतियां शिक्षा विरोधी हैं और वह जानबूझकर शिक्षा के अधिकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्ले कार्ड और बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी की नेताओं ने कहा कि सरकार का प्राथमिकता क्रम अब स्पष्ट हो गया है शिक्षा नहीं , शराब की बिक्री उसके एजेंट में ऊपर है जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक प्रदेश में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलती हम चुप नहीं बैठेंगे। स्कूलों को बंद कर शराब की दुकान खोलना दुर्भाग्यपूर्ण है जिला महासचिव ने कहा कि पार्टी हर जिले में इसी मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी और अगर जरूरत पड़े तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन भी सोपे जिसमें सरकारी स्कूलों की बहाली शिक्षा बजट में बढ़ोतरी और शराब नीति की समीक्षा की मांग की गई है|

इस मौके पर मोहम्मद असद प्रांत सचिव, राम लखन मौर्य जिला उपाध्यक्ष ,एम एस सिद्दीकी (अधिवक्ता)उच्च न्यायालय इलाहाबाद व पूर्व जिला उपाध्यक्ष ,अर्चना गौतम , आशिक अली, शोभा सिंह ,श्याम पाल, जितेंद्र कुमार, सरताज अली, सूरज बली आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!