Breaking News in Primes

पुलिस नें 2 तस्करों से 75 ग्राम एमड़ीएमए 7 लाख और 5 किलों 900 ग्राम डोडा चूरा किया जब्त

0 68

मंदसौर पुलिस थाना क्षेत्र अफजलपुरा पुलिस नें 2 तस्करों से 75 ग्राम एमड़ीएमए 7 लाख और 5 किलों 900 ग्राम डोडा चूरा किया जब्त

संवादाता ओम सोनी

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान में कार्यवाही को लेकर पुलिस अधिक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुसि अधिक्षक गौतम सोलंकी तथा एसड़ीओपी मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरिक्षक के नेतृत्व में गठित दल के द्वारा 2 तस्करों से 75 ग्राम एमड़ीएमए 7 लाख की और 5 किलों 900 ग्राम डोडा चूरा 12 हजार का जब्त करनें में बड़ी सफलता मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस 02 जुलाई को विश्वसनिय मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस दल के द्वारा कार्यवाही करते हुए कुचड़ोद आम रास्ते रोड़ के चेक पोस्ट अर्निया गुर्जर पर नाकाबंदी कर बिना नंबर प्लेट के आ रही एचएफ ड़ीलक्स मोटर सायकल पर 2 तस्कर जिनका नाम गफ्फार पिता मोहम्मदखान तथा फरुख पिता लियाकत खान दोनों निवासी मुण्ड़लाराम थाना कालुखेड़ा जिला रतलाम से अवैध मादक पदार्थ 75 ग्राम एमड़ीएमए ड्रग्स एवं 05 किलों 900 ग्राम ड़ोड़ाचूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्मार किया तथा ड्रग्स कारोबार के स़्त्रोत की जानकारी लेते हुए दोनो आरोपियों के विरुद्व अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 8/15,22,29 एनडीपीसी एक्ट का पंजिबद्वकर मामला विवेचना में लिया गया। एक आरोपी अरविंद सिंह चंद्रावत निवासी लसुड़िया नाथी फरार बताया जा रहा है।

दल में सराहनीय कार्य :~

उनि सुनील कुमार थाना प्रभारी अफजलपुरा, सउनि भेरुदास बैरागी, प्रआ देवेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, आरक्षक अरुण शर्मा, पंकेश कुमावत, आर चालक मोहन खराड़ी एवं जितेन्द्र की महत्व पूर्ण भूमिका रही।

फोटो –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!