Breaking News in Primes

*स्कूली बच्चे हो रहे आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भवानीमण्डी उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

0 27

संवादाता ओम सोनी

भवानी मंडी शहर में संचालित आधार कार्ड सेन्टरों पर टोकन संख्या बढवाये जाने के साथ ही विद्यालय खुलने पर भवानीमण्डी पचपहाड में आधार सेन्टरो की संख्या बढवाये जाने की मांग को लेकर विनय आस्तोलिया,अध्यक्ष नगर कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी श्रद्धा गोमे को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मांग करते हुए कहा गया कि वर्तमान में केवल नगर के मध्य स्थित पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाए जा रहे है तथा यहां पर 18 से अधिक आधार कार्ड के टोकन एक दिन में नहीं दिये जाते है जबकि इस समय नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही विद्यालयों में नये प्रवेश भी हो रहे है किंतु बिना आधार के बच्चो को प्रवेश नहीं मिल रहा है ऐसी स्थिति में बच्चोें के अभिभावको को अपने नव प्रवेशित बच्चों के आधार कार्ड की आवश्यकता पड रही है किंतु सीमित मात्रा में ही आधार कार्ड सेन्टर होने के साथ कम संख्या में ही आधार कार्ड प्रतिदिन बनने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं आसपास के गांवो के कई ग्रामीण भी आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करवाने आते है ऐसे में
नगर के सेठ आनन्दीलाल पोद्दार, गर्ल्स स्कूल, हरिशचन्द्र चन्द्र विद्यालय (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय) के साथ नगर के बीच में किसी स्थान के साथ ही पचपहाड के तहसील कार्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय आदि स्थानों पर भी नये आधार कार्ड सेन्टर खोले जाने की आवश्यकता है। साथ ही नगर में वर्तमान में संचालित सभी आधार कार्ड सेन्टरों पर टोकन संख्या बढाने के निर्देश भी दिए जाए जिससे बच्चो को आ रही परेशानी दूर हो
विजुअल ;~ अभिभावक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन को लेकर उपखंड अधिकारी से चर्चा की बाइट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!