*श्री मनोज कुमार तिरोले को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*
खंडेराव कुनबी समाज के श्री मनोज कुमार तिरोले ग्राम राजनी जिला खण्डवा का जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्य प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया। श्री मनोज तिरोले विकासखंड परियोजना विषय विशेषज्ञ परियोजना क्रमांक 3 जनपद बजाग जिला डिंडोरी में पदस्थ हैं और उन्होंने जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
*सम्मान समारोह*
श्री मनोज तिरोले का सम्मान दिनांक 30 जून 2025 को खंडवा में आदरणीय मुख्यमंत्री जी के तत्वाधान में *खंडवा मंडी प्रांगण में प्रदेश स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन एवं वाटरशेड सम्मेलन में सम्मान- पत्र* देकर किया गया। यह सम्मान जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।
*खांडेराव कुनबी समाज का नाम रोशन*
श्री मनोज तिरोले ने खांडेराव कुनबी समाज का नाम रोशन किया है और हमें उन पर गर्व है। हम उनके इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भगवान खांडेराव जी की आशीष आप पर बनी रहे और आप इसी तरह समाज के लिए कार्य करते रहें।
*हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*
खंडेराव कुनबी समाज की ओर से श्री मनोज तिरोले को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि आप इसी तरह समाज के लिए कार्य करते रहेंगे और हमें गौरवान्वित करेंगे।