थाना बड़वाह
*खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के विरुद्ध की कार्यवाही*
खरगोन जिले से प्राइम संदेश
• *थाना बड़वाह पर किया अवैध गांजे के परिवहन एवं तस्करी करने पर प्रकरण पंजीबद्ध*
• *अवैध गांजे का परिवहन करते 02 आरोपी को किया गिरफ्तार*
• *आरोपीयो के कब्जे से कुल 924 ग्राम गांजा किमती 10,000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटर सायकल कीमती लगभग 60,000/- रुपये को किया जप्त*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना बड़वाह पर अवैध मादक पदार्थ गांजे का परिवहन एवं तस्करी करने वाले 02 आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 30.06.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल पर काटकुट फाटा पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर तत्काल काटकुट फाटे पर भेज कर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्तियों के आने का इंतजार किया गया ।
थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम फिरोज निवासी माणिकबाग रोड, गुलजार कालोनी इंदौर व इरफान पिता हनीफ खां उम्र 32 वर्ष निवासी माणिकबाग रोड, गुलजार कालोनी इंदौर का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । पुलिस टीम के द्वारा विकाश से गाँजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी फिरोज निवासी माणिकबाग रोड, गुलजार कालोनी इंदौर व इरफान पिता हनीफ खां उम्र 32 वर्ष निवासी माणिकबाग रोड, गुलजार कालोनी इंदौर के कब्जे से 924 ग्राम वजनी गांजा किमती 10,000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की जा रही मोटरसाइकल कीमती लगभग 60,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 328/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
*पुलिस टीम-*
उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व मे सउनि. शिवप्रसाद वर्मा, प्रआर. कैलाश सोंलकी, आर. गोविंद तरोले, आशीष सिंह, रोहित कुशवाह, दिलीप पाटीदार, रवि कुमार यादव, दीपक तोमर, शिवेन्द्र राजावत, अमर कुशवाह, अनिल मीना व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।