Breaking News in Primes

पुलिस ने पूजा पाठ करने के बहाने घर मे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 9

थाना बड़वाह

*खरगोन पुलिस ने पूजा पाठ करने के बहाने घर मे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 

 

खरगोन जिले से प्राइम संदेश

 

 

• *गिरोह के 02 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

• *आरोपी थाना बड़वाह क्षेत्र मे महिलाओं को प्रभाव मे लेकर पूजा पाठ के बहाने अपनी बातो मे लेकर सोने के जैवरात चोरी कर हुए थे फरार*

• *आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने के जैवर कीमती करीब 7,00,000 रुपए के जप्त किए गए*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह मे पुलिस टीम ने पूजा पाठ करने के बहाने घर मे चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 07.04.25 को महिला निवासी तारानगर बड़वाह ने रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी कि, किन्ही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घर मे पूजा पाठ करने के नाम पर पूजा मे रखे सोने के जैवरात कीमती करीब 7,00,000/- रुपए के चोरी कर भाग गए है । महिला की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 

बड़वाह थाना क्षेत्र मे हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया व पुलिस टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । गठित पुलिस टीम के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण की तलाश पतारसी हेतु सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी *1. हीरालाल पिता भीकाराम जोशी उम्र 44 साल निवासी- राजमल होटल के पास गली नम्बर 02, कुमावत कालोनी ब्यावर थाना सीटी ब्यावर, जिला ब्यावर (राजस्थान) एवं 2. शैतानराम पिता भीकाराम जोशी उम्र 42 साल निवासी- मगजी की घाटी ,बालसमद,थाना मण्डोर जिला जोधपुर (राजस्थान) को विटा जिला सांगली महाराष्ट्र* से पकड़कर गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर सघन पूछताछ कर चोरी किए सोने के जेवरात कुल कीमती लगभग 7,00,000/- रुपए के जप्त किए गए है ।

 

*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर के नेतृत्व मे उनि मोहरसिंह बघेल, सउनि अजेश जायसवाल, सुभाषचन्द्र लोहानी, प्रआर. विनोद कुमार यादव, आर. नितिन बोरासी, रवि कुमार यादव, दीपक तोमर, विनोद जाटव, अमर कुशवाह, विजय अहिरवार, शैलेन्द्र गुर्जर, विजय सिसोदिया दिलीप पाटीदार व साइबर सेल खरगोन से सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!