Breaking News in Primes

खेत से वापस लौट रही वृद्धा को बाइक ने मारी टक्कर, ईलाज के दौरान हुई मौत

0 19

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चाकवन मार्ग पर अपने खेत से वापस लौट रही वृद्धा को तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मारते हुए, भाग निकला वही टक्कर से घायल वृद्धा की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई|

वॉर्ड सात रामनगर के टिटिहिरिया निवासी तारा देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी सीता राम पटेल सोमवार की शाम अपने खेत से होकर वापस घर आते समय भरवारी चाकवन मार्ग पर भरवारी से चकवान की तरफ़ जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए, स्थानीय लोगों ने टक्कर से घायल हुई तारा देवी को ईलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां देर रात ईलाज के दौरान तारा देवी की मौत हो गई, मृतक तारा के चार लड़के लवकुश, भैया लाल, चंद्रबली व गुड्डू है l सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर, जांच कर कार्यवाही में जुटी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!