बैतूल जिले का बढ़ेगा मानः हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनना तय
आज भराए जाएगे नामांकन, कल होगा ऐलान
बैतूल जिले का बढ़ेगा मानः हेमंत खंडेलवाल का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनना तय
आज भराए जाएगे नामांकन, कल होगा ऐलान
बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल का मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना तय है। खंडेलवाल, सीएम डॉ. मोहन यादव की पसंद बताए जाते हैं। बाकी बड़े नेता भी उनके नाम पर राजी हैं। थोड़ी ही देर में भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी और नाम वापसी होगी। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए खंडेलवाल का सिंगल नामांकन होगा और वे निर्विरोध चुन लिए जाएंगे।