कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी
ग्रामीणों ने गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री गुप्ता से की।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी
ग्रामीणों ने गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री गुप्ता से की।
पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार करने संबंधी शिकायत::कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के आर बडोले और श्री अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री एस आर सोलंकी एवं श्री रमेश खतेड़िया सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत धनोरा के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच नंदकिशोर द्वारा पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार करने संबंधी शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामले की जांच कर दोषी पूर्व सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत राजनी के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की शिकायत करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता को बताया कि सचिव ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं देता है और छोटी -छोटी समस्याओ के कारण ग्रामीणजन परेशान होते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम अजंटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर गांव की पेयजल समस्या और गांव में सड़क न होने की समस्या के संबंध में बताया, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। पिपलोद थाने के ग्राम अमलानी निवासी ग्रामीणों ने गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री गुप्ता से की। जिस पर उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को गांव में शराब की अवैध बिक्री को प्रभावी ढंग से रोकने के निर्देश दिए। ग्राम जामकोटा निवासी सुनील कर्मा ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसके परिवार के सभी पांच सदस्यों को 3 माह से राशन नहीं मिल रहा है, जिससे परिवार काफी परेशान है। इस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण करने निर्देश दिए।