*झिरनिया। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*ग्राम बुंदा सीसी रोड निर्माण में काली रेत का उपयोग बनते ही उखाड़ना शुरू*
झिरन्या क्षेत्र में ग्राम पंचायत बुन्दा के अंतर्गत आने वाले गिरधरसिंगफाल्या में कला आम कला में ग्राम पंचायत द्वारा सीसी रोड का निर्माण करवाया जा रहा है, इसमें बालु रेत कि जगह नाले कि काली रेत का उपयोग किया जा रहा है। इसमें ग्रामीणो ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया है। उनका कहना है की अभी रोड बनने को कुछ ही दिन हुई है और रोड उखाड़ना शुरू हो गया है। गांव के ग्रामीण ने बताया ठेकेदार द्वारा सीसी रोड निर्माण में भारी अनियमितताएं किया जा रहे हैं। बालु रेत की जगह नाले की काली रेत का उपयोग किया जा रहा है।
*झिरन्या से संवाददाता दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*