Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) एवं रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

0 7

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) एवं रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।

जिलाधिकारी ने रामवन गमन मार्ग में छतिग्रस्त हुई जिला कारागार के पानी की टंकी के निर्माण हेतु एक्स0सी0एन0 को निर्देशित किया गया हैं। तथा प्रभावित ग्रामों में पानी निकासी हेतु दोनो तरफ से नाली बनाने के निर्देशित किया गया हैं। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण 33/11 के0वी0ए0 विद्युत को जल्द से जल्द विद्युत मशीनरी शिफ्ट करने के दिए निर्देश, पी0डब्लू0डी0 रामवन गमन मार्ग के अधिशासी अभियन्ता को मार्ग में आ रहे अवरोधो को 15 दिनों में दूर कराने हेतु निर्देशित किया गया अवरोधों को दूर न कराने की स्थिति में कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। सक्षम प्राधिकारी को अवशेष कास्तकारों के जल्द भुगतान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अधिशासी अभियन्ता रामवन गमन मार्ग को अधिगृहण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) के अधिशासी अभियन्ता की अनुपस्थित पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिम बैठक में कारण सहित उपस्थित रहने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 से उपस्थित कर्मचारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने पल्हाना उपरहार की आराजी संख्या-105 के प्रतिकर को जल्द से जल्द निर्धारित करने तथा इसी गांव में सड़क निर्माण मे आने वाली बाधा को इसी माह दूर कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार ग्राम परसरा में स्थित वि़द्युत पोल को हटवाने के सम्बन्ध में अवर अभियंता को विद्युत अभियंता से संपर्क कर कार्य को जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने रामवन गमन मार्ग के पैकेज 04 के अन्तर्गत ग्राम-गेरीली, ढेरहा, अंदावा एवं फरीदपुर के अवरोध को 15 दिन के अन्दर हटवाने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर,सक्षम प्राधिकारी श्री सुखलाल प्रसाद वर्मा, रवीन्द्र पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता रामवन गमन मार्ग राजस्व निरीक्षक त्रियुगी नारायण, राजस्व निरीक्षक सहित सभी अधिशासी अभियंता/अवर अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!