News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी और थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 101 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस अभियान के तहत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
यह गिरफ्तारी 29 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवखरपुर में आकाश पुत्र सुखलाल मौर्या के घर से हुई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से गांजा के अतिरिक्त, तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्विफ्ट डिजायर कार (नं. CG10 BT5240), एक हुंडई वेन्यू कार (नं. UP71BH5628) और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजेंद्र भोई (पुत्र श्री विनोद कुमार भोई, निवासी वंधवापारा, अरविंद नगर, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़), अमर ठाकुर (पुत्र श्री जगदेव ठाकुर, निवासी रतनपुर भेड़ीमुड़ा, रतनपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़), शिवम कश्यप (पुत्र सोनी कश्यप, निवासी भेड़ीमुड़ा, रतनपुर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़) और सोनू मौर्या (पुत्र स्व. शंकर मौर्या, निवासी ग्राम फुलवामऊ, राधानगर, फतेहपुर) शामिल हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू मौर्या ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने बहनोई आकाश पुत्र सुखलाल मौर्या (निवासी ग्राम देवखरपुर, मंझनपुर, कौशाम्बी) और गांव के रविशंकर दिवाकर (पुत्र शिवप्रसाद, निवासी ग्राम फुलवामऊ, राधानगर, फतेहपुर) के साथ मिलकर यह गांजा विनय कुमार प्रजापति उर्फ विनोद (निवासी अंबिकापुर कोरबा, छत्तीसगढ़), राजेंद्र भोई, अमर ठाकुर और शिवम कश्यप से मंगवाया था. सोनू ने यह भी बताया कि वे हर बार गांजा रखने का ठिकाना बदलते रहते थे और इस बार उसने अपने बहनोई के घर पर रखवाया था. उन्होंने पहले भी कई बार इसी तरह गांजा मंगवाया है. बरामद हुंडई वेन्यू कार रविशंकर दिवाकर की है, जिसका इस्तेमाल वे गांजा को फुटकर में सप्लाई करने के लिए करते थे. गिरफ्तारी के दिन भी कुछ गांजा इसी गाड़ी में लादकर ले जाने के लिए लाया गया था.
इस मामले में तीन अभियुक्त फरार हैं, जिनकी पहचान विनय कुमार प्रजापति उर्फ विनोद (निवासी अंबिकापुर कोरबा, छत्तीसगढ़), आकाश पुत्र सुखलाल मौर्या (निवासी ग्राम देवखरपुर, मंझनपुर, कौशाम्बी) और रविशंकर दिवाकर पुत्र शिवप्रसाद (निवासी ग्राम फुलवामऊ, राधानगर, फतेहपुर) के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई को एएनटीएफ झांसी और थाना मंझनपुर पुलिस टीम ने मिलकर अंजाम दिया