News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पुलिस ने 30 जून 2025 को महेवाघाट थाना क्षेत्र से लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी राकेश मिश्रा उर्फ बुदन (उम्र करीब 48 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ कौशाम्बी जनपद न्यायालय द्वारा 2 अगस्त 2022 से अब तक कुल 10 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे. इसके अतिरिक्त, माननीय न्यायालय द्वारा उसकी संपत्ति कुर्की (धारा 83 सीआरपीसी) की कार्रवाई भी की जा चुकी थी, बावजूद इसके वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था.
महेवाघाट थाना पुलिस लगातार राकेश मिश्रा की तलाश कर रही थी. आज 30 जून 2025 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महेवाघाट पुलिस टीम ने राकेश मिश्रा उर्फ बुदन को अजरौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय में भेज दिया गया है. राकेश मिश्रा उर्फ बुदन, पुत्र जौहरी मिश्रा, ग्राम लौगावां, थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी का निवासी है. वह परिवाद संख्या 32ए/2022, धारा 363, 376D आईपीसी और 6 पॉक्सो एक्ट, थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी से संबंधित मामले में वांछित था|