मंदसौर में दशपुर क्षेत्र का सांस्कृतिक वैभव समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
*संवादाता ओम सोनी*
विगत दिनों मंदसौर में 2 दिवसीय कालीदास संस्कृति अकादमी म.प्र.संस्कृति परिषद उज्जैन द्वारा कालीदास प्रसंग में दशपुर क्षेत्र का सांस्कृतिक वैभव समारोह का आयोजन हुआ। समारोह शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता विधायक विपिन जैन सहित प्रशासनिक अधिकारीगण भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मण्ड़ल अध्यक्षगण भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्यजनों की उपस्थिस्ती रही। दो दिवसीय समारोह में अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के निदेशक ड़ाॅ आर सी ठाकुर के द्वारा कालिदास प्रसंग पर आयोजित दशपुर क्षेत्र की पुरातात्विक सामग्री पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में ओलिकर शासकों की मुद्रा जो विश्व में एक मात्र अश्विनी शोध संस्थान में उपलब्ध है प्रदर्शित की गई थी जिस पर ओलिकर शासक महाराजा नरवरमन ओलिकर लेख ब्राह्मी लिपि में लिखा है इसी के साथ ही जितम भगवते वासुदेवाय नमःलेख वाली मुद्रा भी प्रदर्शित की गई थी। प्रदर्शनी में विघालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा पुरातत्व से संबंधित एतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन किया गया क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा भी छात्र छात्राओं को पुरातत्व से संबंधित जानकारी दी गई। आयोजित प्रदर्शनी में भाग लेने वालें प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया गया।
फोटो – अवलोकन करते हुए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा नगर निगम अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर,