नाबालिग को भगाने वाला आया भानपुरा पुलिस की गिरफ्त में
नाबालिग के बयान पर पाक्सों एक्ट में प्रकरण दर्ज
संवादाता ओम सोनी
विगत 24 जून को मंदसौर के कैलाशपुर से नाबालिग लडकी के घर से चले जाने की सूचना उसके परिजनों द्वारा पुलिस थानें पर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसको लेकर पुलिस द्वारा नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत ही मामला जांच में लिया गया इस त्वरित कार्यवाही के दौरान भानपुरा पुलिस को विगत दिवस सूत्रों से नाबालिग के कोटा में ग्राम सातलखेड़ी में होनें की सूचना मिली भानपुरा थाना प्रभारी आर सी दांगी के द्वारा इस संबंध में अपनें वरिष्ठ अधिकारियों को सूचितकर नाबालिग की दरयाफ्तगी के लिये पुलिस दल को रवाना किया गया जहॉ पर पुलिस दल के द्वारा भानपुरा के लोटखेड़ी निवासी आरोपी ईश्वर उर्फ कालू के कब्जे से बरामद किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भानपुरा नाबालिग के बयान पर आरोपी पर पाक्सो एक्ट सहित बी एन एस की अन्य धाराओं में प्रकरण पंजिबद्वकर मामला विवेचना में लेकर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
फोटो – पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी