खरगोन जिला मुख्यालय के खंडवा रोड़ राधे गोपाल होटल में पत्रकार कल्याण परिषद का कार्यक्रम संपन्न
खरगोन जिले से प्राइम संदेश
पत्रकार कल्याण परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में
पत्रकारिता की विश्वसनीयता, दशा और दिशा,
उनकी मजबूती और सुरक्षा पर खरगोन में पत्रकारों ने किया मंथन
आज के दौर में विश्वसनीय पत्रकारिता की आवश्यकता
पत्रकार कल्याण परिषद के प्रांतीय अधिवेशन को
राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने किया संबोधित
खरगोन/29 जून 2025/, भारत के पत्रकारों का प्रमुख संगठन पत्रकार कल्याण परिषद की खरगोन जिला ईकाई के तत्वावधान में आज रविवार को खरगोन में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में पत्रकारिता की विश्वसनीयता , दशा और दिशा , उनकी मजबूती और सुरक्षा पर पत्रकारों ने आपसी विचार विमर्श कर, गहन मंथन किया । पत्रकारों के इस आयोजन में पहली बार अतिथी भी पत्रकार थे और श्रोता भी पत्रकार ही थे ।
पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने कहा कि आज के दौर में विश्वसनीय पत्रकारिता की आवश्यकता है । पत्रकारों को मजबूत बनाकर उनकी सुरक्षा भी आवश्यक है । श्री त्रिपाठी ने आज रविवार को खरगोन में पत्रकार कल्याण परिषद के प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पत्रकारों का यह संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और उसे लागू करवाने के साथ ही उनके हितों की लम्बी लड़ाई लड़ रहा है । इस अवसर पर पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक मो. नईम खान, राष्ट्रीय महासचिव सैयद मेहमूद अली चिश्ती , प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा सहित देश प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में इंदौर संभाग में गठित होगा संगठन
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मो. नईम खॉन ने पत्रकार कल्याण परिषद के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि इन्दौर संभाग के सभी जिलों और तहसीलों में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को बढ़ाकर संगठन का गठन व पुर्नगठन किया जाएगा । उन्होनें कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों मजबूती और उनकी सुरक्षा हेतु दृढ़ता के साथ लड़ाई लड़ रहा है । राष्ट्रीय महासचिव श्री चिश्ती ने कहा कि भारत के पत्रकारों का यह संगठन गॉव से लेकर राजधानी तक पत्रकारों के हितों को लेकर काम कर रहा है । पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन हमेशा तत्पर रहता है ।
इसके पूर्व पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश चंदेल ने स्वागत भाषण दिया । प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रवीण शर्मा, बड़वाह ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मालवीय, आशुतोष पुरोहित, राकेश जायसवाल, यादवेन्द्र सिंह, शशिकांत शर्मा, और जिला अध्यक्ष श्री चंदेल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों और पत्रकारों का स्वागत किया ।
पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान देकर किया सम्मानित
पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने खरगोन जिला ईकाई की ओर से निमाड़ अंचल के 61 पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया । सम्मानित पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता अवार्ड प्रदान कर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । सम्मानित पत्रकारों ने इसके लिए पत्रकार कल्याण परिषद की खरगोन जिला ईकाई के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा, आशुतोष पुरोहित ने किया और आभार प्रदर्शन राकेश जायसवाल ने किया ।