कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजन की तैयारियो का जायजा लिया
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता,पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी.गौडा ने शुक्रवार शाम को मंडी प्रांगण में तथा श्री दादा जी धूनीवाले मंदिर आश्रम परिसर में 30 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियो को कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिको के लिए पेयजल व्यवस्था, अस्थाई टाॅयलेट की व्यवस्था ,अस्थाई चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, कूलरो में पानी की व्यवस्था,नागरिको की बैठक व्यवस्था,मंच व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।