मध्यप्रदेश में मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री यादव के काफिले की गाड़ी में भरा मिलावटी पेट्रोल / डीजल
काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया मिलावटी ईंधन, सभी वाहन पेट्रॉल पंप पर ही हो गए बंद
मध्यप्रदेश में मचा हड़कंप, मुख्यमंत्री यादव के काफिले की गाड़ी में भरा मिलावटी पेट्रोल / डीजल
काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया मिलावटी ईंधन, सभी वाहन पेट्रॉल पंप पर ही हो गए बंद
रतलाम: शक्ति फ्यूल्स पंप पर अपमिश्रित डीजल सप्लाई का खुलासा, पंप सील, मालिक पर FIR दर्ज, जिले में वीआईपी प्रोटोकॉल के लिए गाड़ियाँ उपलब्ध कराने वाली अधिकृत एजेंसी मेसर्स इम्पैक्ट ट्रेवल्स, इंदौर द्वारा डीजल सप्लाई के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसी द्वारा मेसर्स शक्ति फ्यूल्स प्वाइंट, डोसीगांव से भरवाया गया डीजल अपमिश्रित पाया गया है। जांच में डीजल में पानी की मिलावट और स्टॉक में भारी अंतर उजागर हुआ है, जिसके बाद पंप को सील कर दिया गया और संचालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
रतलाम जिले में प्रोटोकोल के लिये वीआईपी गाडियां प्रदान करने के कार्य हेतु मेसर्स इम्पेक्ट ट्रेवल्स इंदौर अधिकृत है। उक्त ट्रेवल एजेंसी को गाडियां मय डीजल के अपडेटेड कंडीशन में ड्राईवर सहित प्रोटोकोल हेतु दिया जाना शर्तों में उल्लेखित है। इन गाडियों में डीजल/पेट्रोल भरवाने का दायित्व ट्रेवल एजेंसी का ही है। जिला प्रशासन के द्वारा डीजल/पेट्रोल भरवाने का कार्य नहीं किया जाता है।
ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि मेसर्स इम्पेक्ट ट्रेवल्स इंदौर के द्वारा इनोवा गाडियां रतलाम भिजवाई गई है। इम्पेक्ट ट्रेवल्स इंदौर के द्वारा ही इन गाडियों में मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट डोसीगांव रतलाम से डीजल भरवाया गया। यह गाडियां माननीय मुख्यमंत्रीजी के कारकेड का हिस्सा नहीं थी यह गाडियां अन्य प्रोटोकोल की थी। डीजल डलवाने के पश्चात कुछ दूरी पर जाकर गाडियां बंद हो गई।
सूचना प्राप्त होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं तहसीलदार आशीष उपाध्याय के द्वारा मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट पहुंचकर जांच की गई। मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट डोसीगांव के मालिक श्रीमती शक्ति बुंदेल पति हेमराज बुंदेल निवासी इंदौर है। पम्प के डेंसिटी और स्टॉक की जांच की गई, जांच समय डीजल का विक्रय पश्चात शेष स्टॉक एवं डीप स्टॉक में अंतर 720 लीटर पाया गया, जो कि मान्य छूट सीमा 04% 426 लीटर से अधिक पाया गया है। ऑटोमेशन डीस्प्ले में डीजल टैंक में वाटर डीप 6.63 CM तथा वाटर 197.43 लीटर होना प्रदर्शित हो रहे है जिससे स्पष्ट है कि डीजल टैंक में पानी मिश्रित हो रहा था। अतः पम्प पर उपलब्ध पेट्रोल 5995 लीटर एवं डीजल 10657 लीटर जप्त किया गया। BPCL के सेल्स आफिसर भी पम्प पर जांच हेतु आये पम्प से डीजल के 3 सेम्पल लिये गये जो कि जांच हेतु BPCL लेब मांगलिया भेजे गये है। पम्प को विधिवत सील किया गया।
मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाईंट डोसीगांव द्वारा अपमिश्रित डीजल सप्लाई की गई जो कि उसे नहीं करना था। अतः पम्प मालिक एवं संचालक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में एफआईआर क्रमांक 512/2025 दिनांक 27/06/2025 को दर्ज कराई गई है।