भवानी मंडी में विगत 22 जून को अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आए
अज्ञात शव किया अंतिम संस्कार
संवादाता ओम सोनी
एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी 22 जून की शाम को ट्रेन दुर्घटना में पचपहाड़ के पास मृत्यु हुई थी। स्थानीय पुलिस थाने द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी शुक्रवार को मृतक के शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम करवा कर मृतक की लाश का शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा अंतिम संस्कार करवाया गया । मृतक की पहचान के लिए मृतक के सामान जिसमें कपड़े, छतरी, जूता रखा गया है एवं डीएनए सैंपल लिए गए उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु पुलिस द्वारा कहीं से गुमशुदा होने की जानकारी अन्य थानों आदि पर तलाश जारी है कहीं किसी इस प्रकार की गुमशुदगी दर्ज हो तो वे थाना भवानी मंडी पर संपर्क करें।