मनोज कश्यप उप संचालक कृषि ने की बड़ी कार्यवाही पकड़ा 60 लाख का नकली माल
सतना जिले में किसान सावधान : नामी कम्पनियों के उत्पादों की नकली पैकिंग
मनोज कश्यप उप संचालक कृषि ने की बड़ी कार्यवाही पकड़ा 60 लाख का नकली माल
सतना जिले में किसान सावधान : नामी कम्पनियों के उत्पादों की नकली पैकिंग
सतना । शहर कभी समय से कृषि विभाग सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही थी कुछ इलाकों में असली कंपनी नाम और पैकेजिंग में नकली सामान बेचने की तैयारी चल रही है । जिस पर कृषि विभाग की नजर थी जैसे ही मौका मिला कृषि विभाग के अधिकारियों ने टीम बना कर बड़ी कार्यवाही की है। आपको बता उच्च गुणवत्ता व मानक स्तर के सत्यरूप उत्पाद कृषकों को उपलब्ध हो को दृष्टिगत रखते हुये जिला कलेक्टर द्वारा निरंतर निरीक्षण के आदेश प्राप्त हैं। गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बायर क्रॉप साइन्स लिमि. की शिकायत पर गहिरा नाला नई बस्ती में औचक निरीक्षण के दौरान नकली पैकटों में नेटिवो नामक फफूंदनाशक के पैकेट एवं पैकिंग मशीन पाई गई, जब्त किये गये पैकेट क्रमशः 100 एवं 250 ग्राम के थे जिनकी कीमत लाखों रू. में है। निरीक्षण के दौरान मकान मालिक रामपाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष लगभग निवासी गहिरा नाला नई बस्ती द्वारा किसी भी प्रकार के किरायानामा या माल भण्डारण संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये जिससे प्रतीत होता है कि जिले में नामी कम्पनियों के उत्पादों की नकली पैकिंग की जाकर कृषकों के बीच में खपाई जा रही है। औचक निरीक्षण एवं कार्यवाही संयुक्त रूप से राहुल सिलाडिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहर एवं मनोज कश्यप उप संचालक कृषि के नेतृत्व में गई। कार्यवाही के दौरान विकासखण्ड सोहावल के कीटनाशक निरीक्षक राजललन बागरी, सहायक संचालक कृषि आर.एस. बागरी उपस्थित रहे।