Breaking News in Primes

जनता की शिकायतों के निस्तारण में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नही- डीएम मधुसूदन हुल्गी

0 30

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सुनी लोगो की फरियाद,लगाया जनता दरबार, दिए निर्देश*

कौशांबी….डीएम कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में जनशिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द उनके निपटारे का निर्देश दिया।
डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर आए।
जिलाधिकारी ने रोजाना की तरह वृहस्पतिवार को लोगो की समस्याओं को सुनने व उनके निस्तारण के लिए जनता दरबार लगाई है। डीएम मधुसूदन हुल्गी लगातार जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओ का निस्तारण कर रहे हैं।गौरतलब हो कि डीएम का कलेक्ट्रेट परिसर डीएम ऑफिस में जनता दरबार रोजाना लगता है।जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस पहुंचे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के फरियादियों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। डीएम ने समस्त फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर गंभीरता से सुना।इस दौरान जन सामान्य की शिकायतों को समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को डीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!