*शेरपुर कलां में ईद-उल-अजहा का त्योहार परम्परागत ढंग से मनाया गया*
पीलीभीत – शेरपुर कलां में कुर्बानी और भाईचारे का पर्व ईद-उल-अजहा पारंपरिक उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शेरपुर कलां जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउल मुस्तफा साहिब कारी ने सुबह 7 बजे ईद की नमाज अदा कराई।
पर्व को लेकर नगर और ग्रामीण अंचल में उत्सव जैसा माहौल रहा। जिले भर की मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचकर नमाज अदा की।
नगर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज की विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन पहले से अलर्ट था। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठकें आयोजित कर समाज के प्रमुख लोगों को सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई थी।
ईदगाह चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। मुस्लिम मोहल्लों में दिनभर चहल-पहल रही। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
त्योहार के मद्देनज़र बाजारों में रौनक देखने को मिली। ईदगाह के पास लगे मेले में बच्चों ने झूले, मिठाइयाँ, चाट-पकौड़ी व खिलौनों का भरपूर आनंद उठाया।
त्योहार पर पारंपरिक व्यंजन सिवइयाँ विशेष आकर्षण रहीं, और बच्चों को ईदी दी गई। ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी की परंपरा निभाई गई और समाज में आपसी भाईचारे व शांति की दुआ की गई।
हाजी फैयाज अहमद पूर्व प्रधान
DR हयात अहमद
DR इफ्तिखार अहमद
हाजी असलम कुरैशी
हाजी रियायत नूर खान
आफाक असलम
हाफिज अफ़रान बेग
मझले खान सिराज अहमद
जुनैद अज़ीम मिर्ज़ा रिपोर्टर
मुन्ना भिन्डी