सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को राज्यपाल ने दी प्रशंसा
सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को राज्यपाल ने दी प्रशंसा
गुरुवार 05 जून 2025 बैतूल
सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि 2023-24 के तहत निर्धारित लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र करने के लिए बैतूल जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। इस सराहनीय उपलब्धि के लिए बैतूल के कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल द्वारा प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। यह सम्मान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को कैप्टन (नौसेना) सुमीत सिंह (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा औपचारिक रूप से भेंट किया गया। इस अवसर पर बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया एवं श्री सुधाकर पवार उपस्थित रहे।