*विश्व पर्यावरण दिवस पर नवांकुर संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया*
खालवा ब्लॉक सेक्टर क्रमांक 1
खालवा के ग्राम कालाआम कला में ग्राम पंचायत परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर , ग्राम पंचायत, cmcldp के छात्र छात्रा, *नवांकुर संस्था – सत्य प्रबोधन सामाजिक शैक्षिक संस्थान* व ग्रामीणो के द्वारा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया। जिसमें नीम , आंवला , अशोक , करंज, गुलमोहर आदि के लगाये गये।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्री मनोहर ठाकरे , सहायक सचिव श्री वाहिद खान, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री ललित पंवार सर, नवांकुर संस्था अध्यक्ष मोहन मालवीय, सचिव चमन लौवंशी , व ग्रामीण जन , cmcldp के छात्र व मेंटर उपस्थित रहे।