Breaking News in Primes

विश्व_पर्यावरण_दिवस पर जिले में एक पेड़ मां के नाम सहित विविध पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया 

जिसमें पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

0 165

विश्व_पर्यावरण_दिवस पर जिले में एक पेड़ मां के नाम सहित विविध पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

जिसमें पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

 

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में बैतूल जिले के विभिन्न विकासखंडों बैतूल, आमला, चिचोली, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, प्रभातपट्टन सहित भीमपुर, शाहपुर एवं भैंसदेही में पौधरोपण, संगोष्ठियां, जागरूकता रैलियां एवं “एक पेड़ मां के नाम” जैसे अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।

 

बैतूल नगर में परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।आमला विकासखंड में नवांकुर संस्था बोरी खुर्द ने आदर्श ग्राम छावल एवं देव पिपरिया में आम, जामुन, बेलपत्र जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री अरविंद माथनकर और स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यावरण संगोष्ठी में वनों के महत्व और ऑक्सीजन की उपयोगिता पर चर्चा की। चिचोली विकासखंड के ग्राम जोगली में हरियाली महोत्सव की शुरुआत स्कूल स्टाफ, नवांकुर संस्था व परामर्शदाताओं की उपस्थिति में अशोक, आम एवं जामुन के पौधारोपण से हुई। आठनेर विकासखंड में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत नवांकुर, प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों द्वारा आठनेर नगर, सावंगी व अन्य ग्रामों में कुल 122 पौधे लगाए गए।

 

घोड़ाडोंगरी विकासखंड में त्रिवेणी नीम, पीपल, बरगद सहित आम और सीताफल के पौधे लगाए गए। पुराने वृक्षों के आसपास सफाई अभियान और चबूतरे निर्माण भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम कॉलेज परिसर एवं माधव गौशाला आश्रम, रानीपुर में भी संपन्न हुए। प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम बघोड़ा में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड समन्वयक द्वारा जलवायु परिवर्तन, वर्षा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण पर मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही गौशाला प्रांगण में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। जिले के 40 से अधिक ग्रामों में छात्रों, नवांकुर स्वयंसेवकों, मेंटर्स एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा गड्ढा खुदाई, पौधारोपण, दीवार लेखन एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार भीमपुर, शाहपुर एवं भैंसदेही विकासखंडों में भी पौधारोपण एवं पर्यावरण संगोष्ठियां आयोजित हुईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!