03 साल से फरार आरोपी को पकड़ने में थाना शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता
शिव कुमार शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण
रिगनी / खरौद आरोपी हसीन केंवट उम्र 24 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा*आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506,509(ख), 201 भादवि 12 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड* मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी हसीन केंवट निवासी केसला थाना शिवरीनारायण द्वारा पीड़िता एवं उसके परिजन को जान से मारने की धमकी देते हुए बदनाम करने की नियत से अपने इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली गलौच लिखकर फोटो का स्टेटस डाला था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर दिनांक 27.01.2022 को थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था जिसकी थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में आरोपी हसीन केंवट को घरघोडा रायगढ तरफ से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रआर शिवनंदन जलतारे आरक्षक पतिराम यादव थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।