सी.एच.सी.अस्पताल खालवा मे व्याप्त अव्यवस्थाएं मरीज के परिजन को लाना पड रही बाहर से दवाएं व कीट
अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे है।
सी.एच.सी.अस्पताल खालवा मे व्याप्त अव्यवस्थाएं मरीज के परिजन को लाना पड रही बाहर से दवाएं व कीट
लोकेशन खालवा/खंडवा मध्य प्रदेश
रिपोर्टर:- किशन नावेर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही है,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरत रहे है।
भले ही राज्य सरकर लोगों की सेहत बेहतर बनाने वाली स्वास्थ्य सेवाओ पर ध्यान देने का दावा कर रही हो मगर हकीकत इसके उलट है,केन्द्रीय व राज्य सरकर द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर करोडो रूपए खर्च करने के वाबजूद सरकरी अस्पतालो के यह हालत है।
रात्री मे पूरा अस्पताल एक स्टाफ नर्स के भरोसे चल रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है,ना बार्ड बाय, ना ही स्ट्रेचर, मरीज के परिजन स्वयं व्हीलचेयर पर मरीज को बाहर से वार्ड रूम तक ले जाने को मजबूर
देखिए पूरी रिपोर्ट