Breaking News in Primes

थाना मझौली में शान्ति समिति की बैठक आयोजित

0 120

थाना मझौली में शान्ति समिति की बैठक आयोजित,

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

आने वाले आगामी त्योहारों 7 जून को ईदुज्जुहा, एवं 6 जुलाई को मोहर्रम को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने व शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंतर सिंह कुशवाह द्वारा थाना प्रांगण में एसडीएम तहसीलदार मझौली एसडीओपी कुसमी मझौली की विशेष उपस्थिति में शांत समिति की बैठक आयोजित कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने तथा शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने लोगों से अपील की गई।

थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में मनाए जाने वाले त्योहारों के गांव, कस्बे तथा स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के बनाए रखने के बारे में लोगों से राय मसीवरा किया गया। एसडीएम मझौली द्वारा उपस्थित लोगों को समझाइए देते हुए कहा गया कि शासन के निर्देशानुसार गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाए साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। तहसीलदार द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों में शासन के गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी दी गई तथा त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के रूप में मनाए जाने की अपील की गई। वही एसडीओपी कुसमी मझौली द्वारा लोगों से शांति व भाईचारे के रूप में हंसी खुशी त्यौहार मनाते हुए पुलिस प्रशासन को शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की लोगों से अपील की गई।

बैठक में एसडीम मझौली आर. पी. त्रिपाठी, एसडीओपी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर तहसीलदार दशरथ सिंह, नायब तहसीलदार श्री दुवेदी, प्रभारी सीएमओ अमित सिंह, नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, मदन मोहन तिवारी, यमुना प्रसाद वर्मा, डांगा सरपंच एड. अखिलेश जायसवाल, एंड राजेश द्विवेदी, राजेश सिंह राज्जे, रजनीश गुप्ता,अतुल सिंह, हेमराज लोनी, विपिन सिंह,मो मजीद खान छवारी, सरोज साहू के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा क्षेत्रीय जन सैकड़ो की संख्या मे शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!