लायंस क्लब रायल ने माह के अंतिम दिवस सेवा गतिविधि में गौ सेवा के साथ कराया जरूरतमंदों को भोजन
संवादाता ओम सोनी
लायंस क्लब रायल भवानी मंडी द्वारा माह के अंतिम दिन में अपनी सेवा गतिविधियो में क्लब अध्यक्ष एम जे एफ लायन कालु लाल सालेचा ने अपनी माता जी कि पुण्य स्मृति में कालुलाल मंजु गो शाला में गोमाताओं को हरा चारा खिलाकर सेवा कर जरूरत मंदों और बच्चो को भोजन कराया गया साथ ही मुक्तिधाम में पक्षियों को चुग्गा दाना डाला गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, लायंस क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा,पी आर ओ लायन अख्तर अली, लायन चैन सिंह सिसौदिया, लायन मनिष सालेचा, लायन, दामोदर शुक्ला,गो शाला सचिव विक्रम सिंह निपानिया उदा, संजय पोरवाल,सत्यनारायण काका, गिरधर गोपाल शर्मा, सुमेर सिंह,राम सिंह, आदि सहित नगर के कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
वीडियो 0000 गौ माता को चारा खिलाकर सेवा करते
फोटो 0002 जरूरत मंद को भोजन करवाते