भवानी मण्ड़ी पुलिस का नशे के कारोबार पर वार
89 किलो डोडा़चूरा के साथ 3 आये गिरफ्त में
संवादाता ओम सोनी
भवानीमण्ड़ी पुलिस के द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ की जा रही लगातार कार्यवाही में विगत शुक्रवार की रात्री में की गई बड़ी कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियों से 89 किलो 300 ग्राम ड़ोड़ाचूरा बरामद करनें में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार विगत रात्रि में जुल्मी पिपलिया तिराहा पर पुलिस दल के द्वारा की गई नाकाबंदी मध्य प्रदेश से आ रहे पिकअप वाहप को रोककर तलाशी के दौरान उसे रखे गये खाली कट्टों को हटाकर देखनें पर उसके छुपाकर रखे गये ड़ोड़ाचूरा के कट्टे मिले जिसे जब्त कर प्रयुक्त पिकअप वाहना को भी जब्त किया गया वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछने पर उनके द्वारा कुशाल सिंह निवासी 28 साल मिश्रोली अरनिया,लालसिंह 21 साल तथा गोपाल लुहार 25 साल मध्य प्रदेश के भानपुरा बाबुल्दा ग्राम का होनें की जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपियों से ड़ोड़ाचूरा लानें के स्थान आदि की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है। पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया कि नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
फोटो – 000 पुलिस गिरफ्त में आरोपी डोडाचूरा के साथ