अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति हरसूद ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह का किया समर्थन
राष्ट्रपति व पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति हरसूद ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह का किया समर्थन
राष्ट्रपति व पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हरसूद, 27 मई 2025
अनुसूचित जाति जनजाति विकास कल्याण समिति हरसूद ने एक ज्ञापन के ज़रिए कैबिनेट मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह के बयान पर समर्थन व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। मंत्री शाह का उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था।
यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए एसडीएम हरसूद को प्रस्तुत किया गया। समिति के संस्थापक अतिश पाण्डेय ने बताया कि मंत्री विजय शाह स्वयं एक आदिवासी समाज से आते हैं और उनका बयान आदिवासी नेता के तौर पर उनके अनुभव पर आधारित था, न कि किसी की आलोचना के लिए।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि ‘कुत्ते–बिल्ली’ जैसे शब्दों का उपयोग उदाहरण के तौर पर किया गया था, जिसे जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। मंत्री शाह ने केवल यह कहा था कि जब हमारे भाई बम लेकर जा रहे हैं, उन्हें गलत तरीके से पेश करना ठीक नहीं।
समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि वे इस मामले को समुचित संदर्भ में स्वीकार करें और विवाद को समाप्त करें, क्योंकि यह मामला सिर्फ एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की गरिमा से जुड़ा है।
ज्ञापन सौंपने के समय समिति के संस्थापक अतिश पाण्डेय, अध्यक्ष सावन चाकरडे, सचिव किशोर कुमार अंकिल, गणेश सावनेर, उमेश करोले संजय कनारे बंटी, विजय, रोहित सकवाल व समाजजन उपस्थित रहे।